Lebanon लेबनान में इतने बड़ा विस्फोट कैसे हुआ - क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट-Ammonium nitrate

लेबनान विस्फोट 

लेबनान में विस्फोट के बाद तबाही का मंज़र 

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, मंगलवार को बेरूत में विस्फोट से कम से कम 135 लोग मारे गए और 5,000 घायल हो गए ओर सैकड़ों लोगों के लापता होने की आशंका है। 300,000 से अधिक लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं। अधिकारियों ने बेरूत को "आपदा शहर" घोषित किया और दो सप्ताह की आपातकालीन स्थिति लागू की।

लेबनान में इतने बड़ा विस्फोट कैसे हुआ

लेबनान के राष्ट्रपति माइकल इयोन का कहना है कि पोर्ट पर एक गोदाम में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट असुरक्षित तरीक़े से रखा हुआ था. इस धमाके लिए राष्ट्रपति इयोन ने इसी अमोनियम नाइट्रेट को ज़िम्मेदार ठहराया है।यह अमोनियम नाइट्रेट कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था। 
लेबनान में विस्फोट के बाद तबाही का मंज़र


प्रधानमंत्री हसन दिआब ने भी इस लापरवाही को अस्वीकार्य बताया है. पोर्ट के महाप्रबंधक हसन कोरयातम और लेबनानी कस्टम के महानिदेशक बाद्री दाहेर ने बुधवार को कहा कि अमोनियम नाइट्रेट को रखने के मामले में लापरवाही बरती गई है। राष्ट्रपति इओन ने इस मामले की पारदर्शी जाँच का वादा किया है. दुर्घटना स्थल पर बुधवार को जाने के बाद उन्होंने कहा, ''हम इसकी तत्काल जाँच कराएंगे और पता लगाया जाएगा कि ये धमाके किन परिस्थितियों में हुए हैं. पूरे मामले में जिनकी भी लापरवाही सामने आएगी उन्हें सज़ा मिलेगी.

क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट-Ammonium nitrate और कितना खतरनाक होता है 

अमोनियम नाइट्रेट एक अकार्बनिक यौगिक है। इसका रासायनिक सूत्र NH4NO3 है। यह साधारण ताप व दाब पर सफेद रंग का क्रिस्टलीय ठोस है। कृषि में इसका उपयोग उच्च-नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक के रूप में तथा विस्फोटकों में आक्सीकारक के रूप में होता है। ANFO नामक प्रसिद्ध विस्फोटक का यह प्रमुख घटक है।

बीएचयू के रसायन अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. बीएन राय बताते हैं कि अमोनियम नाइट्रेट एक आक्सीडाइजिंग एजेंट है। आमतौर पर उर्वरकों में इसका इस्तेमाल नाइट्रोजन के सप्लिमेंट के रूप में किया जाता है। प्रो. राय ने बताया कि विस्फोटक क्षमता के कारण अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल खदानों में ब्लास्टिंग के अलावा दीपावली पर चलाने वाली आतिशबाजी में भी इस्तेमाल होता है। विस्फोटक क्षमताओं के कारण कई आतंकी घटनाओं में भी इसके इस्तेमाल की पुष्टि हुई है।
दूसरी तरफ, विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट में बड़ी तबाही की क्षमता होती  है। डेटोनेटर और प्लास्टिक एक्सप्लोसिव के मिश्रण से यह काफी घातक हथियार बन जाता है।
अमोनियम नाइट्रेट


विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमोनियम नाइट्रेट को ठीक से रखा जाए तो यह बाक़ी केमिकलों की तुलना में सुरक्षित है. हालांकि बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट लंबे समय तक रखा जाता है तो इसमें विघटन शुरू हो जाता है और आगे चलकर विस्फोटक साबित होता है.

ईंधन तेल के साथ मिलने के बाद ऊष्मा पैदा होती है और आख़िरकार विस्फोट तक पहुंच जाता है. अमोनियम नाइट्रेट से अक्सर दुनिया भर में जानलेवा औद्योगिक हादसे में हुए हैं









Post a Comment

1 Comments