2 फ़ीट की गाय बनी लोगो के आकर्षण का केंद्र, फोटो खिचवाने के लिए अलग अलग जगह से पहुंच रहे है लोग

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के करीब स्थित चारीग्राम के फार्महाउस में राखी गयी यह भूटानी नस्ल की गाय आजकल लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 



2 फ़ीट की गाय
फार्महॉउस के मालिक हसन ने बताया है के इस गाय का नाम रानी है  जिसकी उम्र लगभग २ वर्ष है. रानी की उचाई केवल 51 सेंटीमीटर है और इसका वजन 28 किलोग्राम है। 

हसन का कहना है के रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय है और इसका नाम गुनीजबुक ऑफ़ वर्ल्डरेकॉर्ड के लिए भेजा जायेगा 

रानी बहुत कम भूसा खाती है और बहुत कम चारे में उसका पेट भर जाता है. घूमना  फिरना रानी को बहुत पसंद है और जब कोई उसको हाथ में उठाकर प्यार करता है तो वह बहुत खुश होती है। 

हसन बताते है के वो रानी को पिछले साल बांग्लादेश के नौगांव ज़िले के एक फार्म से लेकर ए थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ