कौन है ज़फर इस्लाम
सैयद जफ़र इस्लाम (फोटो फेसबुक प्रोफाइल ) |
ज़फ़र इस्लाम प्रोफेशनल इंवेस्टमेंट बैंकर रहे हैं. उनकी आर्थिक मामलों पर पकड़ मानी जाती है
ज़फ़र इस्लाम डॉइच बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे. फिलहाल वो एयर इंडिया के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक भी हैं.
बीजेपी पार्टी संगठन में पिछले 7 साल से काम कर रहे हैं. उससे पहले वे 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी की रणनीतिक टीम में थे.
फ़िलहाल क्यों चर्चा में आये ज़फर इस्लाम
ज़फ़र इस्लाम को बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार बनाया है और अगर सय्यद ज़फर इस्लाम ये चुनाव जीतते है तो वो पांचवे मुस्लिम सांसद होंगे। इस से पहले बीजेपी के इतिहास में चार ही मुस्लिम सांसद हुए हैं- मुख्तार अब्बास नक़वी, शहनवाज़ हुसैन, सिकंदर बख्त (राज्यसभा) और आरिफ बेग। मौजूदा हालात में मुख्तार अब्बास नकवी के बाद बीजेपी के दूसरे मुस्लिम सांसद होंगे सैय्यद ज़फ़र इस्लाम बीजेपी के टिकट पर तीन ही मुस्लिम सांसद लोक सभा चुनाव जीते हैं- मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज़ हुसैन और आरिफ़ बेग।
अमर सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, जिसमें पार्टी ने उन्हें अपना कैंडिडेट चुना है.
जफर इस्लाम मीडिया के लिए जाना पहचाना चेहरा हैं. टीवी चैनलों पर डिबेट में वह हर रोज भाजपा का बचाव करते हैं. वह इस समय बीजेपी प्रवक्ता हैं. राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम करते थे और लाखों रुपये का वेतन पाते थे. मोदी की राजनीति से प्रभावित होकर जफर इस्लाम ने भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे ताल्लुकात हैं.
7 सालो से पार्टी की सेवा कर रहे ज़फर इस्लाम को मोदी जी ने तोहफा देते हुए राज्यसभा भेजने की योजना बनाई है ज़फर इस्लाम को भाजपा ने उत्तर प्रदेश की खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाया है. ये सीट कुछ दिन पहले ही खाली हुई है.
0 टिप्पणियाँ