भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui) अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के साथ काम कर रहे थे जिनकी तालिबान और सेना के बीच संघर्ष को कवर करते हुए एक हमले में उनकी जान चली गई।
दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui) के द्वारा खींची गयी तस्वीरें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित होती थी जो कई बार सरकारों की आँखे खोलने की भी कोशिस करती थी। दानिश के द्वारा खींची गयी तस्वीरो ने दुनिया भर में प्रशंसा बटोरी है जो हमेशा आम आदमी के दिलो दिमाग में रहेंगी।
हरिद्वार में कुंभ मेले में शाही स्नान के दौरान नागा साधुओं ने गंगा में डुबकी लगाई इस प्यारी सी तस्वीर को डेनिश सिद्दीकी द्वारा ही खींचा गया था कहा जाता है के दानिश अपनी एक फोटो के लिए कई कई दिन इंतज़ार करते थे।
दानिश के द्वारा ली गयी यह तस्वीर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चर्चा में आयी थी. जो दिल्ली के एक शमशान घाट पर ली गयी थी दानिश की इस तस्वीर से कोरोना में सरकार की लापरवाही और कोरोना से मौत की संख्या पर देश और दुनिया में सवाल कड़े कर दिए थे।
जामिया मिलिया इस्लामिया में नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले लड़के की तस्वीर लेने वाले भी दानिश सिद्दीकी ही थे.
रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या को भी काफी करीब से कवर किया था। रोहिंग्या की तस्वीरों के लिए 2018 में
दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर अवॉर्ड मिला था।
![]() |
भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui) |
दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui) के द्वारा खींची गयी तस्वीरें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित होती थी जो कई बार सरकारों की आँखे खोलने की भी कोशिस करती थी। दानिश के द्वारा खींची गयी तस्वीरो ने दुनिया भर में प्रशंसा बटोरी है जो हमेशा आम आदमी के दिलो दिमाग में रहेंगी।
दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui) के द्वारा खींची गयी तस्वीरें जो हमेशा जिन्दा रहेंगी।
![]() |
फोटो reuters |
जामिया मिलिया इस्लामिया में नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले लड़के की तस्वीर लेने वाले भी दानिश सिद्दीकी ही थे.
रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या को भी काफी करीब से कवर किया था। रोहिंग्या की तस्वीरों के लिए 2018 में
दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर अवॉर्ड मिला था।
कोरोना के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों उनकी आखरी मंज़िल तक पंहुचा कर कुछ इस तरह अपनी हताशा और थकन को दूर करता हुआ ये कोरोना योद्धा की यह तस्वीर दानिश सिद्दीकी ने ही अपने कैमरे में कैद थी।
0 Comments