कुवैत -एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca Oxford) और कोविशील्ड (Covishield ) एक ही वैक्सीन है

कुवैत में भारतीय राजदूत एचई सिबी जॉर्ज ने कहा कि विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और भारत में निर्मित वैक्सीन Covishield एक ही है कोविशील्ड (Covishield ) वैक्सीन को भी कुवैत में वो मान्यता दी जाएगी जो एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca Oxford) को दी जा रही है


 

कोविशील्ड को सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर बनाया है.


कुवैत से बाहर रहने वाले भारतीय जो फ़िलहाल भारत में है और कुवैत जाना चाहते है वो इस बात को लेकर संचय में थे के कोविशील्ड (Covishield ) वैक्सीन को भी कुवैत में मान्यता है के नहीं वो अब बेफिक्र रहे क्यूकि भारतीय राजदूत एचई सिबी जॉर्ज ने स्वम इस बात की पुष्टि की है। 


उन्होंने आगे कहा है के भारत को विश्व फार्मेसी माना जाता है और टीकों का सबसे बड़ा निर्माता है फरवरी बैच में 200,000 खुराक भारत से कुवैत भेजी गईअल राय की रिपोर्ट।


राजदूत ने कहा कि एस्ट्राजेनेका - कोविशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो कि एस्ट्राजेनेका प्रयोगशालाओं और ब्रिटिश ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीकों के उत्पादन में प्रमुख संस्थानों में से एक है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ