दोस्तों आज दिनांक 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का पर्व देश में बड़ी ही धूमधाम, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । दीपावली के इस पावन त्योहार पर आप अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों एवं चाहनेवालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं,बधाई संदेश या पोस्टर के जरिये भेजना चाहते होंगे ।
Diwali Photo |
इसलिए आज हम दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है | आप इस Diwali ki hardik shubhkamnaye संदेशों के जरिये अपने दोस्तों को दिवाली की बधाइयां दे सकते है ।
सबसे पहले हमारी तरफ से “आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं”.. शुभ दीपावली
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाए
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।
दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे। रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आये। हमारी ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाए
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।
दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे। रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आये। हमारी ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हर घर-आगंन में उजाला, हर गली-मोहल्ले में उल्लास होगा, गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा, छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा! हैप्पी दिवाली!!
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं दिवाली की शुभकामनाएं, दिवाली की आपको बधाई ।
“दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन
में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है
आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!
- इस दिवाली, आओ साथ चलें
सुंदर शुरुआत, ताजा उम्मीदें,
उज्ज्वल दिन, नए सपने
और आपकी जिंदगी
सुख से भर जाए
आपको दीपावली की शुभकामनाएं … !!
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं
देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश
का आशीर्वाद आप पर बरसे ,
आपका जीवन समृद्धि, सफलता, बुद्धि और धन से पूर्ण हो जाए
आपको दीपावली की शुभकामनाएं … !!
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक काप्रकाश हर पल आपके जीवन में एकनयी रोशनी दे दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
0 Comments