आमु हाजी (Amou haji) दुनिया के सबसे गन्दा आदमी की नहाने के कारण हुई मौत

ईरान के रहने वाले आमु हाजी को दुनिया का सबसे गन्दा आदमी कहा जाता था क्यूंकि वो लगभग 65  सालो से नहाये नहीं थे, बीते 23 अक्टूबर को आमु हाजी की मौत हो गयी जिसकी वजह स्थानीय लोगो की जिद पर उनको निलहाया गया था जिसके कुछ समय बाद ही वो बीमार पड़ गए और उनकी मौत हो गयी। 





आमु हाजी को जिसका डर था उनके साथ वो ही हुआ 


अमो हाजी ईरान के रेगिस्तान में अकेले रहते थे, और 65 सालो से नहाये नहीं थे उनको लगता था के अगर वो नहाये तो वह बीमार पड़ जायेंगे और उनकी मौत हो जाएगी।

अमो का मानना था कि वह इतने लंबे समय तक जी पा रहे हैं तो इसकी वजह उनका खुद को गंदा रखना ही है, यदि वे साफ-सफाई से रहते तो शायद इतने समय तक जीवित नहीं रह पाते.



अमो हाजी अकेले नहीं रहना चाहते थे उनको हमेशा अपने लिए साथी की तलाश थी. अमो के पास अपना घर भी नहीं था . लिहाजा वह गांव के बाहर रेगिस्तान में बने गड्ढों में रहते।




अमो को सिगरेट पीना बहुत पसंद था .यहां तक कि गांव वालों द्वारा दी जाने वाली सिगरेट के खत्‍म हो जाने पर वह तंबाकू के बजायजानवरों के सूखे गोबर से धूम्रपान कर लेता है.

न नहाने के अलावा एक और वजह है जो अमो को अजीब बनाती थी. उन्‍हें ताजा खाना खाने की बजाय साही (porcupine) का सड़ा हुआ मांस खाना पसंद था. यह एक तरह का प्राणी होता है, जिसके शरीर पर नुकीले काटे होते हैं, जो हमले के डर से खड़े हो जाते हैं. अमो को घर का बना खाना भी पसंद नहीं था. 


Post a Comment

0 Comments