सोनी टीवी के चर्चित शो The Kapil Sharma शो में जानी मानी एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने को स्टार के साथ लड़ाई का एक किस्सा शेयर किया था।
कपिल शर्मा ने उन से पूछा था के कभी आपके साथ ऐसा हुआ है के सेट पर आपकी किसी के साथ कभी कोई लड़ाई हुई हो उन्होंने तब बताया था के एक बार रोअर मूवी के सैट पर जो हम बांग्लादेश में शूट कर रहे थे सुंदरवन में मेरा अपने एक साथी एक्टर के साथ झगड़ा हो गया था।
वो मेरे साथ बदतमीज़ी कर रहे थे और मेने उनको ज़ोर दार थप्पड़ जड़ दिया था और उन्होंने बताया के जवाब में उस ने भी मुझे ऐसा ही थप्पड़ मारा फिर मेने दोबारा थप्पड़ मारा उसके बाद उन्होंने मेरा बाल खींचा और ज़ोर दार झगड़ा हुआ फिर डायरेक्टर और सैट पर काम कर रहे दूसरे साथियो के हस्तक्षेप के बाद बीच बचाव हुआ और मामला शांत हुआ।
तो यह तो था वो किस्सा जो नोरा फतेही ने The Kapil Sharma शो में ज़िक्र किया था। अब उसके बाद लोगो में यह जिज्ञासा जानने की हुई के वह को एक्टर कौन थे जिसके साथ नोरा फतेही की ये गन्दी वाली लड़ाई हुई थी।
Movie telly को दिए एक इंटरव्यू में चर्चित अभिनेता और गायक Ali Quli Mirza अली कुली मिर्जा ने इस बात का खुलासा किया के नोरा फतेही का झगड़ा फिल्म के सैट पर मेरे साथ ही हुआ था।
अली कुली मिर्जा जो एक चर्चित अभिनेता और गायक हैं वह भारतीय रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 8 में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए थे ,और बाद में बिग बॉस 'हल्ला बोल' में एक प्रतियोगी थे वह शो के फर्स्ट रनरअप रहे थे।
हाल ही में अली कुली का एक गाना मीका सींग के साथ आया था Ishq Me Dilbar Didi Na Didi Na जो बहुत फेमस हुआ था और बहुत सी फिल्मो में वह अपने किरदार की छाप छोड़ चुके है।
अली कुली ने बताया के Nora Fatehi नोरा फतेही Roar: Tigers of the Sundarbans मूवी में वो मेरे ऑपोज़िट में थी और जब वो पहली बार कनाडा से आई थी तो उनको पहली फिल्म मेने ही दिलाई थी कमल सदाना जी से मेने ही उनको मिलवाया था। उसके बाद वो अपना जरिया भूल गयीं और वो बहुत थैंकलेस थी और अभी तक शायद है और इसीलिए वो इस बात का ज़िक्र कर रही है।
उन्होंने थैंकलेस होकर मुझे थप्पड़ मारा और उसी स्पीड से मेने भी उनको थप्पड़ मारा और हिसाब बराबर कर दिया।
अब 10 साल बाद वो इस मुद्दे को उछालना चाहती है तो मै भी हाज़िर हूँ जवाब देने के लिए हाला की उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया लेकिन वो आज भी उस थप्पड़ की गूँज को याद रखती है और याद रहना चाहिए।
0 Comments