तेज प्रताप यादव उड़ाएंगे सेना का जहाज़,“पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तैयार हूँ

अब तेज़ प्रताप यादव उड़ाएंगे जहाज़ – बोले देश मांगे पायलट तो जान भी हाज़िर!

पटना: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने अलग अंदाज़ से सबका ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि उन्होंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर ज़रूरत पड़ी तो वे देश की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं।

तेज प्रताप यादव पायलट सर्टिफिकेट फोटो 


तेज प्रताप यादव ने लिखा, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं, तेज प्रताप यादव, हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।

तेज प्रताप यादव का X पोस्ट 


साथ ही उन्होंने अपनी फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस की तस्वीरें भी साझा की हैं, जो उनके इस प्रशिक्षण को प्रमाणित करती हैं। इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने #BiharFlyingInstitute, #IndianAirForce और #TejPratapYadav जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे न सिर्फ राजनीतिक बल्कि तकनीकी रूप से भी देश के लिए योगदान देने को तैयार हैं।

तेज प्रताप की यह पहल खासतौर पर युवाओं को प्रेरित कर सकती है कि राजनीति से परे भी वे देश सेवा में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments