Vaccine वैक्सीन:
आज कल कोरोना के समय में वैक्सीन शब्द को आप लोगो ने बहुत सुना होगा और कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार भी दुनिया के हर इंसान को है।वैक्सीन का दुनिया में जब से अविष्कार हुआ है तब से वैक्सीन के द्वारा लाखो करोड़ो इंसानो की जान बचायी जा चुकी है। 250 साल पहले जब तक दुनिया में वैक्सीन नहीं आयी थी सन 1700 के दौर में Child mortality 50 -55 प्रतिशत था मतलब के आधे से ज़्यादा बच्चे पैदा होते ही या 5 साल तक की आयु में ही मर जाया करते थे। बचपन में हमारे जो ये ठीके लगाए जाते है ये वैक्सीन ही होती है जो हमे बहुत सी आने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखती है। चलिए समझते है ये होती क्या है और कसे काम करती है।(Vaccine) वैक्सीन होती क्या है:
जब इंसान की बॉडी में कोई वायरस आता है और जिस से हमे कोई न कोई बीमारी होती है वायरस के अटैक के बाद हमारा immune system Respond करता है.हमारे immune system के 3 मुख्य काम होते है।.- Detect करना मतलब के पता लगाना के अच्छा ये वायरस हमारी बॉडी में आ गया है।
- Removing virus मतलब के वायरस के खिलाफ जंग छेड़ देना और इसको हमारी बॉडी से बहार निकलने की कोशिस करना
- Memories करना मतलब के याद रखना के जब पिछली बार ये वायरस आया था तो किस तरह से इसको बहार निकला गया था और अगर अब दोबारा ये आया तो इसको कसे बहार निकलना होगा।
Vaccine में ऐसा होता क्या है :
वैक्सीन के अंदर उस वायरस के कण खुद ही मजूद होते है लेकिन अलग अलग प्रकार से। कुछ वैक्सीन में वायरस को मारकर उसकी डेड बॉडी का इस्तेमाल किया जाता है इस प्रकार की वैक्सीन को कहते है।Inactivated Vaccine.Flu, Rabies, Polio में इसी प्रकार की वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया है।
दूसरा होती है Live Attenuated Vaccine इसमें वायरस को बिना नष्ट किये उसको कमज़ोर कर के वैक्सीन बनायीं जाती है Small Pox ,Chicken Pox में इसी प्रकार की वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया है। और भी बहुत तरीको से वैक्सीन बनाई जाती है।
Vaccine को बनाने में कितना समय लगता है:
इस सवाल का उत्तर जानने के लिए इस कोरोना काल में हर इंसान उत्सुक है मगर इसका सही जवाब है के एक प्रभावशाली वैक्सीन का आविष्कार होने में 8 - 10 साल तक लग जाते है। वैसे Covid-19 की वैक्सीन के लिए एक्सपर्ट कह रहे है के जिस गति से पूरी दुनिया में इसको बनाने का कार्य चल रहा है उस स्पीड को देखते हुए यह1 - 2 साल में भी त्यार की जा सकती है हम आशा करते है के जल्दी ही आये।
अभी तक सबसे तेज़ वैक्सीन जो दुनिया में बनी है वो थी Ebola,Mumps की वैक्सीन जिसको बनाने में 4 - 5 साल का समय लगा था।
0 Comments