सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे मीराबाई चानू के सम्मान समारोह की एक फोटो

सोशल मीडिया पर ओलम्पिक पदक विजेता मीराबाई चानू की केन्द्रीय खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर के घर के सम्मान समारोह की एक फोटो शेयर की जा रही हैफोटो में स्टेज पर लगे बैनर पर लिखा है धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को मैडल दीलाने के लिए. जो टवीटर और फेसबुक पर शेयर की जा रही है कुछ विपक्षी नेताओ ने भी फोटो को शेयर करते हुए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी पर निशाना साधा है 




पड़ताल में हमने क्या पाया ?

हमने (DDNews) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सम्मान समारोह का वीडियो चेक कियाजिसमें वे पीछे लगे बैनर पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है फोटो एडिटेड हैअसली फ़ोटो में टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का अभीनदंन समारोह लिखा है। 




Post a Comment

0 Comments