दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया सात लाख का इनामी बदमाश संदीप उर्फ़ काला जठेडी, लेडी डॉन उर्फ़ रिवॉल्वर रानी कोन है क्या है काला जठेड़ी के साथ इसका कनेक्शन।
संदीप नामक मामूली लड़का कैसे बना 7 लाख का इनामी काला जठेड़ी।
कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी की मुलाकात।
साल 2009 में काला जठेड़ी की मुलाकात पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से हुई। लॉरेंस बिश्नोई छात्र राजनीती और कॉलेज के झगड़ो से इस दुनिया में आया था बताया जाता है की पंजाब में लॉरेंस की करोड़ो की सम्पति है। लॉरेंस बिश्नोई उस समय सुर्खियों में आया था जब 2018 में उसने जेल से ही एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे दी थी जिसमे उसके कुछ शूटर भी अलग अलग जगहों से गिरफ्तार हुए थे। काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 200 शूटर काम करते है जो इनके इशारो पर किसी भी वारदात को अंजाम दे देते है।
साल 2017 में पुलिस ने काला जठेड़ी को गिरफ्तार भी किया उस पर मकोका भी लगा। 2020 फरवरी में जब उसे फरीदाबाद कोर्ट से वापस ले जा रहे थे रास्ते में ही उसके गुर्गो ने पुलिस टीम पर फायर कर उसे छुड़ा लिया और उसे फरार कराने में कामयाब हो गए। हरयाणा पुलिस ने इस पर सात लाख 700000 का इनाम रखा था। काला जठेड़ी इतना शातिर है की पुलिस कही उसकी लोकेशन का पता न लगा ले इस लिए वो किसी से बात करने के लिए दुबई के नंबर यूज़ करता था और पुलिस को चकमा देता था।
पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के दौरान भी चर्चा में आया था काला जठेड़ी।
पिछले कुछ दिनों से काला जठेड़ी का नाम जयादा सुर्खियों में रहा। छतरछाल स्टेडयम में जूनियर पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में पहलवान सुशिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है बताया जाता है की सागर धनकड़ और सोनू महल ने काला जठेड़ी के कहने पर सुशिल कुमार की कोठी पर कब्ज़ा कर रखा था जो कोठी पहलवान सुशिल कुमार के नाम थी। पहलवान सुशील कुमार ने काला को सबक सिखाने के लिए सागर और सोनू को घर से उठा लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई की जिसमे पहलवान सागर धनकड़ की मौत हो गयी और सोनू महल बुरी तरह घायल हो गया सोनू महल काला जठेड़ी का रिश्तेदार है इस लिए कला जठेड़ी ने पहलवान सुशिल कुमार को धमकी दी थी।इस विवाद में काला जठेड़ी का नाम काफी दिन सुर्खियों में रहा।
काला जठेड़ी के साथ गिरफ्तार लड़की क्यों है लेडी डॉन के नाम से मशहूर।
शेयर ट्रेडिंग के कारोबार में घाटा होने के बाद उसने राजस्थान के कुख्यात गैंगेस्टर आनंदपाल से हाथ मिला लिया था और आनंदपल के काफी नज़दीक रही। जब 2017 में पुलिस ने आनदपाल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया अनुराधा वहा से भागने में कामयाब हो गयी.
उसके बाद गैंग को पूरी तरह संभाल लिया और राजस्थान में अपना पूरा दबदबा बना लिया कहा जाता है की अनुराधा चौधरी उर्फ़ लेडी डॉन से प्रभावित होकर काला जठेड़ी उसके लिए काम कर रहा था और पिछले 9 मिहने से दोनों साथ में रह रहे थे। काला जठेड़ी और अनुराधा नेपाल के रास्ते थाईलैंड भागने की फ़िराक़ में थी। इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
0 Comments