Credit Card क्रेडिट कार्ड क्या होता है, इसके फायदे और नुक्सान जानने आपके लिए बहुत ज़रूरी है

 सबसे पहले हम समझ लेते है के Credit Card क्रेडिट कार्ड  क्या होता है। 



पहले के ज़माने में जब बैंकिंग सेक्टर इतना प्रचलित नहीं था उस समय जब हमे लोन लेना होता था तो हमारे पास दो ही विकल्प होते थे या तो हम आस पास के किसी साहूकार के पास जाते थे या फिर किसी रिश्तेदार या दोस्त के पास जाते थे गांव में साहूकार या कुछ रसूकदार लोग पैसे उधार देते है तो वो महीने का 3 % या 5 % पर्सेंट ब्याज पर देते है तो वो बहुत ज़्यादा ब्याज हो जाता है साल भर का 60 % बैठ जाता है जिसको उतारते उतारते गरीब की  पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है। 

मगर यही लोन अगर आप बैंक में जाइएगा तो 9 % या 10 %  सालाना के ब्याज पर मिल जाता है बैंक का लोन काफी सस्ता होता है मगर इसको लेने की प्रकिया काफी लम्बी होती है 15 से 20 दिन का समय लगता है बैंक की कंडीशन को पूरा करने में। 

अब अगर आपको 50 हज़ार की तुरंत ज़रूरत है और आपके पास इतना समय भी नहीं है के आप बैंक के चक्कर लगाते रहे और फिर ऊपर से बैंक की कंडीशन कागज़ी कारवाही पूरी करना सिक्युरिटी जमा करना ये वो बहुत झंझट होता है। 

तो इन्ही सब झंझट को सुलझाने के लिए एक ऐसा फार्मूला निकाला गया के जिससे के आम इंसान को तुरंत बैंक से लोन मिल जाये और बैंक के मैनेजर के चक्कर ये वो कागज़ी कारवाही इन सभी मुश्किलों का सामना भी ना करना पड़े और आपको बैंक द्वारा कम ब्याज दरो पर लोन मिल जाये। तो इसी फ़ास्ट फॉर्मूले को कहते है Credit Card क्रेडिट कार्ड। 

अगर आपके पास Credit Card है तो आप रात दिन सुबह शाम दिन में किसी भी समय कहीं पर भी जब आपको ज़रूरत हो आप लोन ले सकते है। 

क्या बैंक ये Credit Card क्रेडिट कार्ड सबको देता है?

नहीं Credit Card क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना और उसमे ट्रांसक्शन मतलब पैसा निकलना और जमा करना जारी रखना ज़रूरी है तो इसी के आधार पर बैंक सुनिश्चित करता है के आप उसके विश्वसनीय ग्राहक हो इसी के आधार पर बैंक आपको Credit Card देता है। 

क्या आप कितना भी पैसा Credit Card से निकाल सकते है ?

नहीं ऐसा नहीं है शरुवात में बैंक आपको बहुत कम लिमिट के साथ ये कार्ड प्रदान करता है जैसे 50 हज़ार आपकी लिमिट है उसके बाद जैसे जैसे आप इसका इस्तेमाल करते हो और समय समय पर आप Credit Card से लिया पैसा बैंक को वापस लोटा रहे हो तो इसी के आधार पर बैंक आपके पैसे की लिमिट बढ़ाता रहता है और ये बढ़ कर 3 लाख तक हो सकती है या उस से भी ज़्यादा।  

क्या आपको Credit Card क्रेडिट कार्ड से लिए पैसो पर ब्याज देना पड़ता है ?

Credit Card से लिए गए लोन पर आपको 30 से 40 दिन तक कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है मगर यह निर्भर करता है अलग अलग बैंको की नीतियों पर या लिए गए पैसो पर ये कम या ज़्यादा भी हो सकता है। ओवरआल आप 20 से 30 दिन तक आप Credit Card से बिना किसी ब्याज के पैसा उधार ले सकते है। 

Credit Card क्रेडिट कार्ड के फायदे।


 

  1. Credit Card में हमे अक्सर कैश बैक ऑफर मिल जाते है जैसे आप कोई 100 रुपए का सामान खरीदते है तो उसमे 10 रुपए का कैश बैक मिल जायेगा तो डेबिट कार्ड की तुलना में Credit Card पर आपको ज़्यादा ऑफर मिलते है। 
  2. इसके साथ ही Credit Card पर आपको कुछ Rewards Points  रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है अक्सर आपको ऑफर आते है के अगर आपके पास Credit Card के 100 points है तो आप ये सामान खरीदकर ले जा सकते है इसमें आपको पैसे नहीं सिर्फ points देने पड़ते है और वो सामान आपका और ये Points आते कहाँ से है जैसे की आप Credit Card से कोई सामान खरीदते है तो आपको 10 पॉइंट्स मिल गए या आपने कोई जहाज़ का टिकट्स बुक किया तो आपको 50 पॉइंट्स मिल गए तो इसी तरह आपके पास 100 पॉइंट्स हो गए तो आप कुछ भी खरीद सकते है। 
  3. ऐसे ही कभी आपको बोनस कूपन मिल जाता है या आप कोई फ्लाइट टिकट बुक करते है तो वो थोड़ा सस्ता मिल जाता है अगर आप Debit कार्ड से करते है तो थोड़ा मेहगा पड़ेगा मगर ये ही बुकिंग आप Credit Card से करते है तो सस्ता होगा इसी तरह के नए नए ऑफर आपको मिलते रहते है।
  4.  बहुत सी कुछ ऑनलाइन वेबसाइट ऐसी भी होती है जिनका पेमेंट आप सिर्फ और सिर्फ Credit Card के द्वारा ही कर सकते है वो Debit कार्ड से पैसे ही नहीं लेते है। हाला की ऐसी चीज़े बहुत कम होती है मगर होती है ऐसे में आपको Credit Card ही फायदा पहुँचता है। 

Credit Card क्रेडिट कार्ड के नुक्सान 



अगर देखा जाये तो Credit Card आपको बिगाड़ने के लिए दिया जाता है क्युकी बैंक को फायदा तब होता है जब आप बैंक से लोन लेते है और लोन लेते है तो ब्याज भी देते है और बस ब्याज से ही बैंको को फायदा होता है। तो आइये समझते है Credit Card से आपको कैसे नुक्सान हो सकता है।  
  1. Cash Withdrawal पेनल्टी चार्ज अगर आप Credit Card इस्तेमाल करते है तो आप कभी भी सीधा कैश न निकालें हो सके तो आप सीधा Credit Card से ही पेमेंट करे बुकिंग करें या कोई भी शॉपिंग करें लेकिन अगर आप डायरेक्ट कैश निकालते है तो आप को Cash Withdrawal पेनल्टी चार्ज बहुत ज़ायदा देना पड़ेगा। 
  2. अगर आप गलती से भी Credit Card से शॉपिंग करने के बाद आप इसकी 30 से 40 दिन वाली लिमिट क्रॉस कर गए और आपने पैसा नहीं लौटाया तो बैंक आपसे बहुत ज़्यादा ब्याज लेगा। 
  3. Credit Card जो है वो Debit card की तुलना में थोड़ा कम सिक्योर है क्युकी अगर आपका Credit Card गलती से गिर गया या कही खो जाता है तो कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड का इस्तेमाल स्वाइप करा कर आसानी से कर सकता है इसमें OTP जैसे सेक्युरिटी नहीं होती है तो ऐसी स्तिथि में तुरंत आपको अपना Credit Card बंद करा देना चाहिए। 
  4. इसके साथ ही Credit Card आपके खर्चे को बढ़ा देता है उधारण के तौर पर अगर आप कही किसी मॉल में शॉपिंग करने गए तो आप इतनी ही शॉपिंग करेंगे जितने आपके पास आपकी पॉकेट में पैसे है आप इतनी ही मूल्य की वास्तु को महत्व देंगे जितना आपका बजट है लेकिन अगर आपके पास Credit Card है तो आप इसकी परवाह नहीं करते है क्युकी वो पैसा तुरंत आपकी जेब से तो जा नहीं रहा है और उसको चुकाने के लिए आपके पास समय भी है तो आप अपने बजट से अधिक की वास्तु को खरीदने के लिए भी तैयार हो जाते है और आपको जहाँ 10 हज़ार खर्चा करना था वहां आप 12 हज़ार खर्च कर देते है।   

Credit Card क्रेडिट कार्ड का प्रचलन छोटे शहरो गाँवों के मुकाबले बड़े शहरो में ज़्यादा है। 
















 

Post a Comment

1 Comments

  1. JTG Casino Resort | Jackson, MS Jobs - JSHub
    JTG Casino 전라북도 출장샵 Resort in Jackson, MS is now open! 보령 출장마사지 We provide a variety of gaming and dining 김포 출장안마 options for you to enjoy 인천광역 출장샵 and enjoy! 포항 출장안마

    ReplyDelete