Who is Hussain संस्था ने इमाम हुसैन की याद में दुनिया भर में लगाए ब्लड डोनेशन कैंप, क्या है Who is Hussain

 इमाम हुसैन -: मोहम्द साहब के नवासे हज़रत अली के बेटे इमाम हुसैन ने इंसानियत को जिन्दा रखने के लिए अपनी क़ुरबानी दी। उनके इस सन्देश और उनके बलिदान को आम करने और लोगो तक उनकी कुर्बानियो का मकसद पहुंचाने के लिए ही आज 27 Aug 2022 को 
Who is Hussain नामक संस्था ने दुनिया भर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए और इमाम हुसैन की विरासत और न्याय के अंतिम आह्वान से प्रेरित होकर लोगो को उनके नाम पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया जिसमे हर मज़हब के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और दुनिया भर में ये पैग़ाम फैलाया की जो इंसानियत को बचाये वो हुसैन है।
 


  • जिसने किसी एक व्यक्ति की जान बचायी उसने मानो सारी मानव जाती को बचाया।

Who is hussain Organisation  (संस्था) क्या है 

2012  में इस संस्था ने छोटी सी शुरुआत के बाद से दुनिया भर के 60 से अधिक शहरों में अपने प्रतिनिधियों volunteers के साथ काम किया और एक वैश्विक आंदोलन को तेज़ी से विकसित किया। Who is Hussain  संस्था का उद्देश्य इमाम हुसैन से लोगो को प्रेरित करने का है की कैसे इमाम हुसैन ने न्याय करुणा और गरिमा के लिए अपना बलिदान दिया।

Who is Hussain के निदेशक मुन्तज़िर राय ने कहा है हमे ख़ुशी है की इस क्षेत्र में कई लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने और जीवन बचाने के लिए दुनिया भर में Globalbloodhereoes में शामिल हो रहे है।  

Who is Hussain  संस्था ने 50 हज़ार यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य दुनिया भर में रखा था जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा वर्तमान वर्ल्ड रिकॉर्ड एक दिन में 35000 यूनिट रक्तदान का है।
 

इसी उद्देश्ये से आज देशभर में लोगो ने खूब रक्तदान किया उत्तर प्रदेश के ज़िला मुज़फ्फरनगर में शिया समाज के लोगो ने रिकॉर्ड बनाते हुए 500 से जयादा यूनिट रक्तदान किया। 


Post a Comment

0 Comments